चतरा, जुलाई 22 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। भद्रकाली मंदिर परिसर में सावन के दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक को उमड़ी भीड़ । सोमवारी के मौके पर अहले शुबह से ही माता के मंदिर में पुजा अर्चना करने के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की भीड़ उमड़ने लगी । दो बजे रात से ही विभिन्न गांवों से भक्तों ने डीजे साउण्ड के साथ नाचते गाते माँ भद्रकाली के छठ घाट में डुबकी लगाकर कांवर में लग भर कर 1008 शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। तत्पश्चात् जल लेकर पुन: गांव के शिवाले में जलाभिषेक किया । सावन के दुशरी सोमवारी के मौके पर प्रखण्ड के अन्य शिवालयों में भी बाबा भोले का जलाभिषेक किया गया । मालुम हो की शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में एक ही बार जलाभिषेक करने से 1008 शहस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक होता है जो विश्व में दुर्लभ है और विख्यात भी...