मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- जनपद का कांवड़ मार्ग इन दिनों भगवा रंग में रंगने लगा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद से हेाकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले कांवड़िए गुजर रहे हैं। कांवड़ियों का जत्था शिव चौक से होकर गुजर रहा है। आकर्षक झांकी से सुसज्जित कांवड़ भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी है। आगामी बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने शुरू हो गए हैं। कांवड़िये देहरादून-दिल्ली हाईवे से भी अपने गंतव्य को निकल रहे हैं। इन दिनेां कांवड़ मार्ग बम-बम भोले, जय शंकर की नारों से गूंज रहा है। कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस- प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन भी किया गया है। कांवडियों को शिविर आदि में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधि...