रुडकी, जुलाई 23 -- महाशिवरात्रि पर बुधवार को शहर से देहात तक सभी शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। शिव के जलाभिषेक को मंदिरों में सुबह तीन बजे से ही लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। हालांकि मंदिरों में शिव भक्तों का आना-जाना देर रात तक लग रहा। शिव का जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने देश प्रदेश में खुशहाली की मन्नत मांगी। सिविल लाइन शिव मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बुधवार को शिवरात्रि पर भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे। कोई कांवड़ियां पैदल गंगाजल लाया तो कोई डाक कांवड़ से जल लेकर रुड़की वापस पहुंचा। शिवालयों में जलाभिषेक का मुहूर्त अलसुबह करीब चार बजे का रखा गया था। ऐसे में शिव भक्तों ने हरिद्वार से जल लाकर करीब तीन बजे की शिव मंदिरों म...