हापुड़, जुलाई 15 -- बोल -बम बम-बम के जयकारों से हापुड़ नगरी गूंजने लगी है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। जबकि दूर-दराज के कांवड़ियां हरिद्वार से हापुड़ होते हुए अपने गंतव्य को रवाना होने लगे है। जिससे हापुड़ भगवा रंग में रंगना शुरू हो गया हैं। एक दो दिन में कांवड़ियों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी। इस बार शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा। ऐसे में शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से कांवड़ लाकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों का जत्था हापुड़ से हरिद्वार को रवाना होने लगा हैं। हापुड़ से कई जगह के कांवड़िए मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, जहां हर हर महादेव के जयकारें लगाते हुए रोडवेज बसों से हरिद्वार को रवाना हुए। वहीं हर बर्षो की भांति इस वर्ष भी सावन मास के पावन पर्व के अवसर पर बा...