लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार, हिटी। श्रावण माह की अंतिम सोमवारी को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। अहले पांच सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं अपने क्षेत्र व परिवार के सुख शांति की कामना की। शहर के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रात: पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। इसके अलावा सोमेश्वर शिव मंदिर लघु सिंचाई विभाग , जुबली चौक संकट मोचन मंदिर, बिजली आफिस व मंडल कारा स्थित शिव मंदिरों मे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजारटांड़ स्थित श्री सोमेश्वर शिव मंदिर में भी भक्तों ने भगवान शिव को जल अपर्ण किये। उधर बेतला में श्रद्धालुओं ने आखिरी सोमवारी को भी ब...