बेगुसराय, अगस्त 3 -- बीहट। निज संवाददाता। रविवार की दोपहर बाद से भारी संख्या में कांवरिये सिमरियाधाम से गंगाजल लेकर हरिगिरिधाम समेत अन्य शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किया। पूरा क्षेत्र बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहा। सिमरिया गंगातट से लेकर बथौली तक विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा कांवरियों के लिए फल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। बीहट हरिगिरिधाम सेवा समिति के द्वारा बीहट विश्वनाथ मंदिर के निकट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देर रात शिवेश मिश्र व अन्य कलाकारों के द्वारा गाये गये भक्तिगीतों पर कांवरिये झूमते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...