सहरसा, जुलाई 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बोल बम का नारा है, बाबा मटेश्वर एक सहारा है... आदि ऐसे गगनभेदी जयघोषों से रविवार को सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, सोनबरसा कचहरी व धमारा घाट रेलवे स्टेशनों का वातावरण शिवमय हो गया। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को लेकर डाक बम और सामान्य कांवरियों का जनसैलाब गंगाजल लेने के लिए मानसी होकर मुंगेर के छर्रापट्टी उत्तरवाहिनी गंगा तट की ओर रवाना हुआ। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर डाक बम यात्रियों की भीड़ इतनी थीं कि सैकड़ों शिवभक्तों को अगले ट्रेन से जाना पड़ा। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की घोर कमी देखी गई। भीड़ इतनी थीं कि डाक बम स्टेशन के प्लेटफार्म के नीचे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पकड़ने के लिए उतर गए। लेकिन इस बीच मालगाड़ी थ्रो आउट चलाएं जाने पर स्टेशन मास्टर के द्वारा बार-बार बीच की पटरी को छोड़ने क...