बगहा, जुलाई 20 -- बगहा/वाल्मीकिनगर। घने जंगल स्थित महादेव कौलेश्वर धाम में रविवार सुबह से ही भक्तों के दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहा। सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा को जल चढ़ाने वालों में उन कांवरियों की संख्या अधिक थी जो गंडक से जल लेकर जिले के प्रसद्धि शिवालयों में चढ़ाने के लिए रवाना होने वाले थे। भक्तों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह से रात तक जल भरने वाले कांवरियो का क्रम लगातार जारी रहा। गंडक नदी में स्नान करते वक्त ह्यबोल बमह्ण का घोष करते कांवरियों ने एक-दूसरे पर जमकर जल की बौछार की। एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर जल में मस्ती करते भी दिखे। ऐसे नजारे सुबह से देर शाम तक गंडक तट किनारे आम रहे। सावन की दूसरी सोमवारी पर ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन पाने की लालसा लिए कांवरियों ने शाम से जलबोझी कर शिवालियो के लिए निकलना शुरु कर दिया। र...