गढ़वा, जुलाई 14 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत मझिआंव और बरडीहा प्रखंड मुख्यालय सहित गांवों में भी सोमवारी को लेकर भक्तिमय माहौल रहा। हर तरफ बोल बम और हर हर महादेव का जयघोष गूंज रहा था। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। मुख्य रूप से नगर पंचायत स्थित चंद्री प्राचीन शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। उसका नेतृत्व राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास कर रहे थे। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु कोयल नदी तट पहुंच कलश में जल लेकर मंदिर पहुंच शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उसके अलावा गोपालपुर, दुबे तहले, खजुरी के मनोकामना मंदिर के अलावा बरडीहा प्रखंड के श्रृंगारी टोला शिव मंदिर, सेमरी में मारे गुरु मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। मौके पर महंत केशव नारायण के अलावा शिव मंदिर के पुजारी अखिलेश पाठक, संजीव सिंह, अभिमन्यु सिंह, अशोक...