सहारनपुर, नवम्बर 30 -- मोक्षायतन योग संस्थान परिसर में विभावरी द्वारा कविवर श्री हरि राम पथिक की 21वीं पुस्तक के रूप में बोल उठा इकतारा दोहा सप्तशती का भव्य लोकार्पण पद्मश्री भारत भूषण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में रुड़की से आए डॉ. सम्राट सुधा ने कहा कि दोहा हिंदी साहित्य का सर्वश्रेष्ठ छंद है, जो मनुष्य के जीवन में आरोही भाव उत्पन्न करता है। इस अवसर पर उन्नाव से पधारे कहानीकार और गीतकार अनुज कुमार तिवारी को साहित्य रत्नाकर सम्मान से अलंकृत किया गया, जिनका परिचय विनोद भृंग ने बताया। इस अवसर पर कविता, मधुकर, हेमंत कुमार शर्मा, रिशिका वत्स ने संग्रह के दोहों का पाठ किया। पथिक ने प्रतिदिन एक दोहा लिखने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. एस के अग्रवाल, ...