वाराणसी, जुलाई 25 -- चिरईगांव, संवाद। संदहा चौराहे के पास रखे बोल्डर में बाइक टकराने से गुरुवार रात करीब 10 बजे एक युवक घायल हो गया। अस्पताल में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। गाजीपुर के सहेड़ी (नन्दगंज) निवासी 35 वर्षीय अन्नू सिंह की चांदमारी में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रात में वह बाइक से गांव जा रहा था। सन्दहां चौराहे के पश्चिमी भाग में पुल खोलने के बाद बेतरतीब रखे बोल्डर में उसकी बाइक टकरा गया। इससे उसको गंभीर चोट आई। घटना के बाद आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर जुट गए। किसी ने घायल के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। थोड़ी देर में वाराणसी से उसके परिचित आ गए और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी प्रीति सिंह वाराणसी के एक निजी कम्प्यूटर संस्थान में कार्यरत है। उसकी एक पुत्री 10 वर्षीय पि...