चतरा, अप्रैल 28 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर व इटखोरी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित हउवाग मोड़ के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित बोलेरो ने टमाटर ले जा रहे किसान को पीछे से टक्कर मार दिया था। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज रांची में किया जा रहा था। इलाज के दौरान रविवार की देर शाम किसान की मौत हो गई। मृतक किसान थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव के केदार प्रसाद दांगी है। किसान की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि केदार प्रसाद दांगी अपने दो पहिया वाहन से टमाटर बेचने के लिये शनिवार को पीतीज बाजार रहा था। इसी क्रम में हउवाग मोड़ के समीप चतरा की ओर से आ रही बोलेरो वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि सारा टमाटर बर्बाद हो गया। ग्राम...