हाथरस, जून 28 -- फोटो कैप्शन- 44- 22 जून के अंक में प्रकाशित खबर 45 सुरेन्द्र सिंह 46- पूरन सिंह 47- सासनी में निरीक्षण करते एडीएम डॉ बंसत अग्रवाल बोले हाथरस असर सासनी पहुंचे एडीएम,अब नालो की होगी सफाई -सासनी की मंडी में जलभराव की गंभीर समस्या -22 जून को हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुई थी खबर हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सासनी मंडी समिति के बुरे हालात है। बिना बारिश के ही पूरी मंडी जल मग्न रहती है। आढ़ती और किसान परेशान है। किसानों के इस दर्द को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो एडीएम सासनी पहुंचे और ईओ को तत्काल से समस्या के निदान के निर्देश दिये। हिन्दुस्तान ने 22 जून के अंक में सासनी सब्जी मंडी की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। मंडी के अंदर हर वक्त जलभराव की स्थिति रहती है। गलती से जरा सी भी बारिश हो जाये तो फिर मंडी ...