हल्द्वानी, अप्रैल 14 -- शहर के ब्रिटिशकालीन प्रधान डाकघर में लाखों रुपये का लेन-देन करने वाले उपभोक्ताओं को बदहाल व्यवस्थाओं के कारण परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। डाकघर में सर्वर धीमा चलने, पर्याप्त काउंटरों की व्यवस्था नहीं होने, ग्राहकों के लिए पीने का पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की समस्या है। डाकघर के अंदर आधार सेवा केंद्र संचालित है जिसमें हल्द्वानी, कालाढूंगी और गौलापार के आसपास क्षेत्र के लोग अपने आधार कार्ड बनवाने आते हैं, लेकिन डाकघर में अव्यवस्थाओं से उन्हें दिनभर लाइन में जूझना पड़ता है। बोले हल्द्वानी की टीम जब डाकघर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने रोज होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और उनके सुधार के लिए सुझाव भी दिए। प्रधान डाकघर के भवन में 20 कमरे हैं। इनमें पीएलआई, मनीआर्डर, ई-पोस्ट, जनसेवा मेल...