हरिद्वार, अप्रैल 26 -- वर्ष 2010 में कुंभ मेला राशि से बनी सप्तसरोवर मार्ग की डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की लोक निर्माण विभाग ने आज तक सुध नहीं ली। निर्माण के दो साल बाद ही सड़क टूट गई थी। संत बाहुल्य सप्तसरोवर की यह मुख्य सड़क निर्माण की बाट जोह रही है। करीब एक हजार परिवार, 225 से ज्यादा व्यापारी और 200 से अधिक आश्रम, होटल कारोबारी इस समस्या से जूझ रहे हैं। हरिद्वार से प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट... आगामी समय में चारधाम यात्रा भी आरंम्भ होने वाली है। स्थानीय लोगों ने विधायक और डीएम तक शिकायत की इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस सड़क पर आवाजाही करने वाले लोग टूटी सड़क के गड्ढों की चपेट में आने से चोटिल हो रहे हैं। वाहनों के मेंटीनेंस का खर्च अलग उठाना पड़ता है। सप्तसरोवर मार्ग हरिद्वार के धार्मिक प्रमुख स्थलों में से एक है। एक हजार से ...