हरदोई, अप्रैल 15 -- हरदोई। हमारे लिए आश्वासन के तराने पुराने हो चुके हैं। त्योहार और चुनाव आते हैं तो उम्मीद बंध जाती है कि सफाई होगी। सालों से आवाज उठा रहे हैं पर समस्याओं का स्थायी हल नहीं निकल पा रहा है। यहां बांधों का पानी तो नहीं आता पर बारिश में हर साल बाढ़ जैसी स्थिति जरूर बन जाती है। तब मोहल्ले की हर गली में घुटने से ऊपर बहता पानी सभी उम्मीदों को अपने साथ बहा ले जाता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान लक्ष्मी पुरवा मोहल्ला के लोगों का दर्द उभरकर सामने आया। यहां के बाशिंदे विकास की योजनाओं के बीच अपने को ठगा सा महसूस करते हैं। नालों की सही से सफाई न होने से बारिश के दिनों में होने वाला जलभराव काफी परेशान करता है। लोगों का कहना है कि गंदगी की वजह से मच्छराें की फौज तैयार है, जो शाम होते ही काटना शुरू कर देती है। इसे द...