हरदोई, अप्रैल 26 -- हरदोई। लखनऊ चुंगी से आरटीओ ऑफिस तक सर्कुलर रोड किनारे स्थित मोहल्ला गंगा नगर सियाराम नगर कहने को तो शहर का एक प्रमुख और पॉश इलाका है पर समस्याएं इस इलाके से भी अछूती नहीं हैं। हाल में जिला पंचायत की ओर से बड़ा नाला बना तो गंदे पानी के निकासी की उम्मीद जगी थी पर ठेकेदार ने निर्माण सामग्री और मलबा नाले में ही छोड़ दिया। इससे नाला चालू होने से पहले ही चोक हो गया। लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी राहत नहीं। तीन हजार की आबादी वाले गंगा नगर सियाराम नगर मोहल्ले की गिनती ऐसे तो पॉश इलाके में होती है पर अगर बात करें मूलभूत सुविधाओं की तो इसका वास्ता कोसों-कोसों दूर तक नहीं है। सबसे बड़ी समस्या यहां सफाई को लेकर है। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा यहां के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के द...