हजारीबाग, जुलाई 8 -- सिलवार खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित हरिजन टोला में आज भी गरीब परिवार झोपड़ियों और जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं। राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना इन लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। यहां के सभी परिवार बीपीएल सूची में शामिल हैं, लेकिन एक को भी अबतक आवास आवंटित नहीं हुआ। विडंबना यह है कि जिनके पास पहले से पक्का मकान था, उन्हें योजना का लाभ मिल चुका है। भीषण गर्मी, बरसात और तूफान के बीच ये लोग कमजोर छतों के नीचे जान जोखिम में डालकर जी रहे हैं। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में हिन्दुस्तान की टीम से हरिजन टोला के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। हजारीबाग। सिलवार खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित हरिजन टोला में गरीबी और उपेक्षा का ऐसा चेहरा सामने आया है, जो सरकारी योजनाओं की असलियत पर सवाल खड़े करता है। राज्य सरकार द...