हजारीबाग, जुलाई 22 -- रसूलीगंज,नाम तो शहरी पहचान वाला, लेकिन हालात आज भी गांव जैसे। हजारीबाग बड़कागांव रोड पर स्थित यह इलाका सालों पहले निगम में शामिल तो कर लिया गया पर बुनियादी सुविधाएं अब तक यहां पहुंच नहीं सकीं। न घरों को होल्डिंग नंबर मिला, न प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा। जर्जर सड़कें, अनियमित बिजली, नालियों का अभाव और सफाई व्यवस्था की बदहाली ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में यहां के लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की और समाधान की मांग उठाई। लोगों ने कहा कि निगम में शामिल होने के बाद यह आस जगी थी कि समस्याओं का समाधान हो जाएगा, लेकिन स्थिति जस की तस है। हजारीबाग । हजारीबाग बड़कागांव रोड पर स्थित रसूलीगंज की स्थिति बरसात में बदतर हो जाती है। कुछ वर्ष पूर्व से रसूलीगंज नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा बन गया है। य...