सीवान, जून 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपना अखबार हिन्दुस्तान ने 23 मई को जिले के नदी के किनारे बसे गांव के लोगों की समस्याओं को अपने विशेष अभियान बोले सीवान में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग ने संज्ञान लेकर जगह-जगह तटबंधों की मरम्मत कार्य को शुरू किया। अब तटबंध मरम्मत हो जाने से बाढ़ आने पर लोगों की फसल बर्बादी नहीं होगी। गौर करने वाली बात है कि जिले में 68 किमी लंबे गोगरा तटबंध में विभिन्न जगहों पर चिह्नित रेनकट, रैट होल, फाक्स होल सहित अन्य जानवरों द्वारा बनाया गया होल का मरम्मत शुरू कर दिया गया है। साथ ही अन्य सारी तैयारी की जा रही है। हर साल जिले में मानसून 15 जून के आसपास आता है। ऐसे में समय से पूर्व तैयारी कर बाढ़ जैसी हालात होने पर वैसी स्थितियों से निपटने का इंतजाम भी विभाग कर रहा है। बताते चलें कि जि...