सहारनपुर, जून 15 -- सहारनपुर रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। इसके बावजूद ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ट्रेनों की लेटलतीफी और डिब्बों में गंदगी, सुरक्षा की कमी, स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर यात्रियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी परिवहन सेवाओं में से एक है, जो प्रतिदिन करोड़ों यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करती है। यह मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जीवन रेखा के रूप में कार्य करती है। सहारनपुर रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। सहारनपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 153 ट्रेनें गुजरती हैं जो देहरादून, हरिद्वार, जम्मू, गंगानगर, मुरादाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, पटना, ऊना, काठगोदाम आदि मार्गों पर संचालित...