भागलपुर, जून 10 -- प्रस्तुति: विजय कुमार झा जिला के मुरली बसंतपुर पंचायत के धेमरा नदी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में बसे हजारों की आवादी आज भी सरकार द्वारा प्रदत्त समुचित स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है। जानकारी के अनुसार पंचायत के धेमरा नदी के पश्चिम वार्ड 8 एवं 10 में बसे हुए लोगों की संख्या दो हजार से ज्यादे है। इनमें से अधिकांश परिवार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों की राशि सेवा शुल्क के रूप में देते हैं। इसके बावजूद भी अनुसूचित, पिछड़ी, अतिपिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक बहुल इस क्षेत्र में इन ग्रामीणों के समक्ष आज भी स्वास्थ्य सुविधा की समस्या व्याप्त है। यह बतादें कि मुरली बसंतपुर पंचायत के इस वार्ड 8 एवं 10 का भौगोलिक स्थिति कुछ विचित्र है। विचित्र भौगोलिक स्थिति के कारण ही पंचायत क्षेत्र में जाने के लिए अन्य पंचायत या फिर अन्...