लखनऊ, अगस्त 28 -- - करोड़ों खर्च के बाद भी शूटिंग रेंज में शुरू नहीं हो सकी शूटिंग रेंज नादरगंज इलाके में नगर निगम की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज तैयार की गई लेकिन आज तक यह रेंज खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खोली नहीं जा सकी। पिछले आठ वर्षों शूटिंग रेंज रखरखाव के अभाव में खंडहर में बदल चुकी है। मुख्य द्वार से ही इसकी बदहाली की तस्वीर देखी जा सकती है। शूटिंग से जुड़े लोगों के अनुसार कानपुर रोड से शूटिंग रेंज को जाने वाला रास्ता बेहद खराब है। लोग इस रास्ते पर अपने चार पहिया वाहनों से जाना नहीं चाहते। शूटिंग रेंज में विदेशी उपकरणों को स्थापित किया गया था, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। अब ये सभी उपकरण बर्बाद हो चुके हैं। शूटिंग से जुड़े लोगों के अनुसार यहां पर लखनऊ महोत्सव के समय ही एक बार शूटिंग प्रतियोगिता आयोज...