रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- जिले के भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए किसानों को मार्च में धान नहीं लगाने के लिए अधिसूचना जारी की गई, लेकिन कई अन्य माध्यमों से अभी भी पानी का जमकर दुरुपयोग हो रहा है, उस पर अब तक कोई रोक नहीं लगी है। शहर में दर्जनों स्टोन क्रशर, वाटर पार्क, कार वॉशिंग सेंटरों में प्रतिदिन लाखों लीटर पानी का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जिससे भी भूजल पर अत्यधिक असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जिस तरह उन्हें धान की बुआई से रोका गया, उसी तरह अन्य माध्यमों से हो रही पानी की बर्बादी पर रोक लगनी चाहिए। कहा कि लोग भी अपने घरों में जल संरक्षण के प्रति लापरवाह हैं। छोटे-छोटे और सभी के प्रयासों से भूजल स्तर को बढ़ाया जा सकता है। एक ओर पानी को बचाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, किसानों से बेमौसमी धान नहीं लगाने को कहा गया है, ल...