रायबरेली, अप्रैल 29 -- कहीं हेल्थ एटीएम में पूरी जांच नहीं तो कहीं चले ही नहीं रायबरेली। सरकारी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च कर हेल्थ एटीएम लगाए गए थे, लेकिन रखरखाव के अभाव में वे शो पीस बन गए हैं। हेल्थ एटीएम संचालित करने के लिए टेक्नीशियन नहीं हैं तो कहीं वे खराब पड़े हैं। हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, ऑक्सीजन लेवल, बॉडी वेट, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि जांचें शामिल हैं। जिले में दो हेल्थ एटीएम हैं। जिसमें एक चल रहा है जबकि दूसरा अभी तक नहीं चला, जो चल रहा है उसमें चार से पांच जांचें हो पा रही हैं। टेक्नीशियन नहीं होने से अस्पताल के लोगों से काम चलाया जा रहा है। सीएसआर फंड से यह एटीएम लगाए गए थे। आगे भी लगने का प्रस्ताव था, लेकिन फंड न मिलने से यह ठंडे बस्त...