रायबरेली, मई 28 -- टूटे और बदहाल पार्क में कैसे करें सैर रायबरेली, संवाददाता। शहर-कस्बा में हमेशा लोगों को अच्छे और स्वस्थ जीवन के लिए पार्क बनाए जाते हैं। जहां हरा भरा वातावरण बैठने व टहलने के स्थान, खेलने-कूदने के इंतजाम के अलावा जिम आदि की भी व्यवस्था होती है। इन दिनों गर्मियों में छुट्टी का आनंद लेने के लिए लोग अच्छे पार्कों का सहारा लेते हैं। जिले में दो चार पार्कों को छोड़ दिया जाए तो बाकी की हालत किसी से छिपी नहीं है। शहर में करीब 56 पार्क हैं जो या तो बदहाल हैं या लोगों ने इन पर कब्जा कर रखा है। इस वजह से ये लोगों के घूमने और खेलने की जगह के बजाय निजी प्रयोग में अधिक आ रहे हैं। शहर में बहुत से पार्कों का निजी प्रयोग हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। अधिकांश पार्क अब बदहाल हो चुके हैं। इन पार्कों की सफाई नहीं हो रही है औ...