रायबरेली, मई 1 -- मुनाफा कम और मौसम की मार से गेहूं किसान परेशान रायबरेली, संवाददाता। जिले में गेहूं किसान कशमकश में हैं। पिछली बार से इस बार पैदावार कम है। मौसम की मार से कई क्षेत्रों के किसानों को करीब 20 प्रतिशत तक नुकसान झेलना पड़ा है। सरेनी, लालगंज आदि क्षेत्रों में फसल को मौसम के चलते नुकसान हुआ है। जिले में 114 गेहूं क्रय केंद्र खुले हुए हैं। वहां भी लगभग सन्नाटा है। छोटे किसानों का सरकारी खरीद से लगभग मोहभंग हो गया है। इसकी मुख्य वजह खरीद केंद्रों पर गेहूं ले जाने, नंबर लगाने, बोरों का इंतजाम आदि है। सरकारी खरीद केंद्र पर तमाम तरह की शर्तें हैं। इसके बजाय वह व्यापारियों को गेहूं बेचकर तुरंत पैसा ले लेते हैं। यह उनके लिए अधिक मुफीद है। इसके अलावा पूरे साल वह नीलगाय हो या छुट्टा जानवर से परेशान रहते हैं। इनके सबके बीच अगर फसल बेचने म...