रायबरेली, अप्रैल 10 -- 'कंडम' वाहनों से बच्चों की जान जोखिम में जिले के तमाम स्कूलों के बच्चों को अवैध वाहनों से स्कूल पहुंचाया जा रहा है। तमाम ऐसे वाहन हैं, जिनका फिटनेस ही नहीं है। कुछ वाहनों का तो रजिस्ट्रेशन भी खत्म हो चुका है। बावजूद इसके वह धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसको लेकर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन दोनों लापरवाह हैं। ऐसे में बच्चों की जान जोखिम में रहती है। नियमों के विपरीत और जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है। स्कूल वाहन के बजाय प्राइवेट वैन, ई-रिक्शा और टेंपो में ठूसकर बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा रहा है। मोहल्ले तक वाहनों के नहीं पहुंचने और किराया अधिक होने का हवाला देकर अभिभावक स्कूली वाहनों से तौबा करते हैं। तमाम स्कूल संचालक चाहते हैं कि बच्चे स्कूली वाहन से आएं ताकि उनकी सुरक्षा बनी...