रायबरेली, अप्रैल 28 -- लो वोल्टेज, ट्रिपिंग और कटौती ने रुलाया रायबरेली। लोकल फॉल्ट, लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मरों में गड़बड़ी बेहतर बिजली आपूर्ति में बाधक बने हैं। सर्दियों में 200 मेगावाट बिजली से काम चल जाता है, लेकिन गर्मी शुरू होते ही मांग 275 मेगावाट तक पहुंच गई है। इसके चलते लो वोल्टेज, ट्रिपिंग, अघोषित कटौती, लाइन में फाल्ट बढ़ गए हैं। गर्मियों के आते ही बिजली को लेकर परेशानी बढ़ गई है। जिले में 54 बिजली उपकेंद्रों के जरिये बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्रों व लाइन स्टाफ भी विभाग में पर्याप्त नहीं है। संविदा कर्मियों के सहारे काम हो रहा है। उपभोक्ताओं को गर्मी में भी बिजली सता रही है। आए दिन के फॉल्ट से लोग परेशान हो रहे हैं। तार टूटने या फिर शार्ट सर्किट हो जाने से शाम होते ही कई इलाके अंधेरे में डूब जाते हैं। गर्मी भर लोग बिजली आपूर्...