रायबरेली, अप्रैल 9 -- बुनियादी ढांचे की कमी से जूझ रही इंदिरा नगर कालोनी शहरों में पाश कॉलोनियों में शुमार वार्ड नंबर 26 की की इंदिरा नगर कालोनी के आवास-विकास मोहल्ले में लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। कॉलोनी में जल निकासी, साफ-सफाई, बुनियादी ढांचे की कमी और प्रदूषण की समस्याएं प्रमुख हैं। जल निगम की ओर से मोहल्ले वासियों की सुविधा के लिए कई साल पहले अमृत योजना के तहत नई वाटर लाइन बिछाई गई, लेकिन अभी तक उसमें पानी नहीं पहुंच पाया है। इसी तरह सीवर लाइन बिछाने के नाम पर जल्द ही बनीं सड़कों और इंटरलाकिंग को खोद डाला गया। इसके बाद इनका ठीक ढंग से पुनर्निर्माण नहीं कराया गया। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना कागजों पर बहुत अच्छी चल रही है, परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यही नहीं पार्कों के हालात तो बहुत ही खराब हैं। यहां न तो कभी साफ-...