मैनपुरी, जून 1 -- राशन की वस्तुओं का वितरण सभी पात्रों को किया जाना है। इस संबंध में सरकार की ओर से पूर्ति विभाग को निर्देश हैं, लेकिन पूर्ति विभाग की मिलीभगत से राशन डीलरों द्वारा पात्रों तक उनका हक नहीं पहुंचने दिया जा रहा। कहीं कम वजन तो कहीं अधिक रुपये लिए जाने की शिकायत होती है, मगर राशन डीलरों पर कार्रवाई नहीं होती। राशन डीलर के पास महीने का राशन नहीं आया तो पात्रों को मजबूरन खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ता है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए बेवर के मानपुर हरी के ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान अपनी पीड़ा बताई और कहां कि मनमर्जी रोकने के लिए पूर्ति विभाग से खूब शिकायत होती है। मगर राशन डीलरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। राशन की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। मगर पूर्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन राश...