मैनपुरी, दिसम्बर 10 -- बेवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जोत आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। 17 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में ग्रामीण हर दिन उन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिनके समाधान की ज़िम्मेदारी व्यवस्था पर थी। पानी की टंकी वर्षों पहले बन तो गई, पर सप्लाई आज तक नहीं पहुंची। सड़कें आधी-अधूरी, स्वास्थ्य सुविधाएं अधूरी, सफाई व्यवस्था कमज़ोर, आवारा पशुओं का आतंक और स्कूलों के आसपास गंदगी-ये सब मिलकर लोगों का जीवन मुश्किल बना रहे हैं। बजट न आने से अनेक कार्य रुके पड़े हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में पंचायत के लोगों ने बताया कि गांवों को जोड़ने वाले मार्गों तक की मरम्मत नहीं हो सकी। सबसे अधिक पीड़ा इस बात की है कि सरकार की योजनाएं कागज़ों तक सीमित रह गईं, जबकि ग्रामीण आज भी राहत की प्रतीक्षा में हैं। जोत की आवाज़ अब एक बदल...