मैनपुरी, अगस्त 28 -- जिले के सुल्तानगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत इटौरा की आबादी करीब 3000 है। प्रधान चुने जाने के बाद ग्रामीणों को उम्मीद थी कि मूलभूत सुविधाओं से उन्हें लाभ मिलेगा, मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी कई समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जल जीवन मिशन की अधूरी टंकी, टूटी सड़कें, सफाई व्यवस्था की कमी, खेल मैदान व बरात घर का अभाव, श्मशान घाट न होना, जलभराव की समस्या और जर्जर मार्ग जैसी परेशानियां लोगों के सामने खड़ी हैं। पीएम आवास व आयुष्मान जैसी योजनाएं भी सभी पात्रों तक नहीं पहुंच पाई हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी में ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन इन समस्याओं का जल्द समाधान करे, ताकि गांव का समुचित विकास हो सके और लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इटौरा ग्राम पंचायत ब्लॉक सुल्तानगंज में आती है। ग्राम पंचायत में तीन हजार ...