मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरनगर शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था पर करोडों रुपए खर्च करने के बाद भी अंधेरा बना हुआ है। वहीं सफाई व्यवस्था भी खराब बनी हुई है। उधर शहर की सड़कें भी चलने के लायक नहीं है। विभिन्न मोहल्लों में सड़कें टूटी हुई पडी है। शहरी क्षेत्र में करीब 1200 से अधिक स्ट्रीट एलईडी लाइटें खराब पडी हुई है। इन लाइटों को शिकायत के बावजूद भी सहीं नहीं कराया जा रहा है। शहर में विभिन्न स्थानों पर लाइटें खराब होने के कारण रात्रि में अंधेरा छाया हुआ है। छोटी एलईडी स्ट्रीट लाइटों को सहीं करने के लिए नगर पालिका में सामान का भी अभाव बना हुआ है। --- करीब दो करोड़ की लागत से लगवाई गई है कि 15927 स्ट्रीट एलईडी लाइटें नगर पालिका के द्वारा करीब दो करोड़ की धनराशि खर्च करते हुए 15927 स्ट्रीट एलईडी लाइटें लगायी हुई है। यह लाइटें शहर के मुख्य मार्गो...