मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- जनपद में होजरी उत्पाद बनाने वाले करीब 150 कारखाने हैं, जिनमें दस हजार से अधिक लोग काम करते हैं। शहर क्षेत्र में 50 होजरी कारखाने हैं, जिनमें से अधिकांश मिमलाना रोड, महमूदनगर और रामलीला टिल्ला क्षेत्र में हैं। हालांकि कुशल श्रमिकों और तकनीकी सुविधाओं के अभाव में यह उद्योग संकट में है और एक दशक में शहर में ही लगभग दो दर्जन से अधिक कारखाने बंद हो चुके हैं। होजरी उद्योग जनपद में कुछ साल पहले तक कुटीर उद्योग के रूप में प्रचलन में था और अधिकांश घरों में यह काम बहुतायत से होता था। होजरी उद्योग में मुख्य रूप से लोअर, टी-शर्ट, शॉर्ट्स व ट्रैक-सूट्स का निर्माण शामिल हैं। होजरी कारोबार से जुड़े अंकुर टैक्सटाइल के मालिक ललित कुमार बताते हैं कि शहर क्षेत्र में करीब एक दशक पहले तक बड़ी संख्या में होजरी उद्योग अस्तित्व में था और फ...