मुजफ्फर नगर, मई 8 -- जनपद में सड़कों की कुल लंबाई 1,468 किलोमीटर है, जिनमें से अधिकांश की हालत जर्जर है। राजमार्गों के साथ ही गांव-देहात व शहर की सड़कों में भी गहरे गड्ढे हो चुके हैं। प्रतिदिन किसी न किसी की इन गड्ढों के कारण जान जा रही है। ऐसे में सड़कों पर सफर करने वाले लोग अब सुरक्षित रहने के लिए किससे गुहार लगाएं, यह बड़ा सवाल है। वहीं पीडब्लूडी ने गत वित्तीय वर्ष में 100 किलोमीटर नई सड़कें बनाने के साथ ही 188 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत व अनुरक्षण कराते हुए 200 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों को गड्ढामुक्त किया है। ------ जनपद में मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के साथ ही मोरना-शुकतीर्थ व चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग समेत देहात क्षेत्र के अन्य कई मार्गों की हालत वर्तमान में सबसे जर्जर है। जहां लगभग हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों की भयावहता साबि...