मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में सीएचसी की बदहाली से मरीजों की जान खतरे में है। 30 बेड का केंद्र डॉक्टरों की कमी, अल्ट्रासाउंड और ऑपरेशन सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर करने से करीब 20 प्रतिशत की रास्ते में मौतें हो रही है। स्थानीय लोग ट्रामा सेंटर की मांग कर रहे हैं, जो आपातकालीन इलाज प्रदान करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रामा सेंटर से मौतें कम होंगी और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। ---- बुढ़ाना में ट्रामा सेंटर की मांग, रेफर सिस्टम से मरीजों की जान खतरे में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली ने स्थानीय निवासियों को आंदोलन की राह पर ला खड़ा किया है। "रेफर नहीं, बुढ़ाना को चाहिए ट्रामा सेंटर" का नारा अब हर नागरिक की जुबान पर है। बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य कें...