मुजफ्फर नगर, मई 25 -- बुधवार की देर सांय आई तेज आंधी-तूफान और बारिश ने पूरे जनपद की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया। बारिश एवं आंधी के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया, वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के 300 से ज्यादा विद्युत पोल टूट गए। यहां तक कि सड़क व खेतों के किनारे हरे पेड़ उखड़ कर हाइटेंशन लाइनों पर जा गिरे। आधे शहर और 260 से अधिक गांव की बत्ती गुल रही। करीब16 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। ओवरहेड टैंक में पेयजल एवं नलकूप चलाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा। फिर भी पूरे दिन बिजली व पानी की समस्या बनी रही। ऐसे में आम लोगों का कहना है कि इन समस्याओं का स्थाई समाधान चाहिए। उनका मानना है कि तेज आंधी तूफान कुछ घंटों के लिए आती है लेकिन इस खामियाजा आम जनमानस को दो से तीन दिनों तक भुगतना पड़ता है। ...