भागलपुर, जनवरी 29 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड के खड़िया पंचायत में स्थित तांती टोला एवं नवटोलिया मोहल्ला में हर वर्ष आने वाली गंगा की बाढ़ ने यहां के किसानों और ग्रामीणों की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन यहां राहत का वितरण हमेशा बेहद असंतुलित रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष आई बाढ़ में केवल करीब 10 लोगों को ही सात हजार रुपये की सहायता मिली, जबकि लगभग 300 बाढ़ पीड़ित अब भी इंतजार में हैं। वहीं, बाढ़ से धान समेत अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, परंतु वास्तविक किसानों तक इनपुट सब्सिडी नहीं पहुंच पाई। उलटे, खेती न करने वालों के नाम सूची में दर्ज होने के आरोप भी सामने आए हैं। लोगों ने बताया कि, तांती टोला और नवटोलिया की गलियां बरसात में तालाब में तब्दील हो जाती हैं। नाग बाबा मुख्य ...