भागलपुर, जनवरी 5 -- -प्रस्तुति: गौरव कुमार मिश्रा हवेली खड़गपुर प्रखंड की गंगटा पंचायत का वार्ड संख्या-8 में स्थित नक्सल प्रभावित दुधपनिया गांव जंगली क्षेत्र में बसा है। लगभग 1 हजार की आबादी वाले इस गांव में करीब 300 मतदाता हैं और यहां अधिकांशतः आदिवासी समुदाय निवास करता है। गांव की आजीविका का प्रमुख साधन जंगल से सखुआ के पत्ते तोड़कर पत्तल बनाना और उसे बाजार में बेचना है। इसके अलावा आय का कोई स्थायी स्रोत उपलब्ध नहीं है। लोगों ने बताया कि, गांव की सबसे गंभीर समस्या पेयजल की है। यहां चापानल और कुओं से निकलने वाला पानी फ्लोराइड एवं आयरन युक्त पाया गया है। वर्ष-2025 में फ्लोराइड युक्त पानी पीने से 6 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बीमार हैं। ग्रामीणों के अनुसार 40 वर्ष की उम्र के बाद लोगों के पैरों, कमर और पूरे शरीर में असहनीय दर्द,...