मथुरा, दिसम्बर 4 -- जिन युवाओं के समक्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में पैसा आड़े आ जाता है, ऐसे युवाओं के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना काम आरही है। आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को मुफ्त में यूपीएससी, यूपीपीएससी और नीट समेत अन्य भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। बीएसए महाविद्यालय में उनको राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारियों और योग्य शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए जरूरी है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ सामान्य जाति/अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राएं स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। ऐसे गरीब बालक बालिकाएं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीएससी और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बीएसए महावि...