मथुरा, नवम्बर 12 -- सुखदेव नगर कॉलोनी खारे पानी की गंभीर समस्या से जूझ रही है। यहां के नलों से आने वाला पानी पीना तो दूर, अन्य किसी उपयोग के लायक भी नहीं है। यहां गंगा जल की लाइन अभी तक नहीं डाली गई है, जिससे स्थानीय निवासी खारे पानी पर निर्भर रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि कई बार मांग के बाद भी यहां गंगा जल की लाइन नहीं डाली गई है। इसके अलावा यहां कुत्तों के कारण भी लोग परेशान हैं। सुखदेव नगर कॉलोनी वार्ड-31 में है। यहां एक ओर जहां खारे पानी की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी में गंगाजल की पाइपलाइन अब तक नहीं डाली गई, जिसके कारण लोगों को खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस पानी से कपड़े पीले पड़ जाते हैं और त्वचा संबंधी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। ल...