मथुरा, सितम्बर 27 -- नवरात्र के माहौल हो और बेटियों की बुलंदियों पर चर्चा न हो, ऐसा नहीं हो सकता। ब्रज की बेटियां अब सिर्फ घरों की चारदीवारी के भीतर ही सीमित नहीं है बल्कि खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। यहां की बेटियां ने खेल कूद के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाकर देश दुनिया में नाम कमाया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि खेल कूद में सिर्फ पुरुष ही आगे नहीं निकल सकते, बल्कि बेटियां भी ऊंची उड़ान भर सकती हैं। खेलकूद की दुनियां में ब्रज की बेटियों ने ऊंचे मुकाम हासिल किये हैं। यहां की बेटियां सिर्फ देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनियां भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। यहां से अब तक कई महिला खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मेडल जीत कर ब्रज का नाम रोशन किया है। बेटियों के कदम ल...