फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में करोड़ों रुपये से विकास हो रहे हैं, लेकिन कई मोहल्लों में हाल यह है कि बिन बरसात के गलियों में कीचड़ रहती है। सालों से लोग यहां पर विकास का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन निगम को बनी बनाई सड़कों को फिर से बनवाने से फुर्सत नहीं। शहर में सड़क के ऊपर सड़क को बिछा कर घरों को नीचे किया जा रहा है तो नई आबादी में निचले इलाकों में पहुंच गई गलियों को बनवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। अनियोजित विकास के चलते हालात यह है कि नई आबादी में कई मोहल्लों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है तो बरसात में आसपास के मोहल्लों का पानी भी इन मोहल्ले में ही गिरता है। अमृत नगर के निकट छारबाग की नई आबादी का भी यही हाल है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत नई आबादी छारबाग में रहने वाले लोगों से बात की तो हर किसी की जुबां पर था निगम ...