आगरा, अप्रैल 18 -- मथुरा: अटेवा से जुड़े संगठनों ने 26 सितंबर 2024 को पूरे देश में एनपीएस-यूपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। बावजूद इसके संगठन की आवाज को नहीं सुना जा रहा है। संगठन से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया जाता,तब तक उनका संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। अटेवा से विभिन्न कर्मचारी संगठनों के करीब पांच हजार कर्मचारी जुड़े हैं जो समय समय पर अपनी आवाज को बुलंद करते रहते हैं। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु हैं। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली और निजीकरण की समाप्ति के लिए सक्रिय रूप से वह लगातार संघर्षरत है। यह संगठन पुरानी पेंशन को कर्मचा...