मथुरा, अप्रैल 25 -- मथुरा। निगम मथुरा-वृंदावन के अंतर्गत आने वाले श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नजदीक होने के साथ-साथ रानी मंडी क्षेत्र मथुरा-वृंदावन के मुख्य मार्ग से सटा हुआ है। इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी घेरा सरनदास, माली गली, नया बांस, जाटव बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, हाथी वाली गली, कंवल टीला वाली गली, किरन पैलेस वाली गली में बसी हुई है। रूपम सिनेमा हॉल के बराबर मुख्य मार्ग से प्रवेश करने पर लगता है कि रानी मंडी महानगर की अच्छी आबादी वाले क्षेत्रों में है। सीसी सड़क और बेहतर प्रकाश व्यवस्था नजर आती है, लेकिन मोहल्ले की गलियों के हालात ठीक नहीं। कहीं सीवर लाइनें चोक हैं तो कहीं गलियों की सड़कें व नालियां जर्जर हैं। हिन्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा वाल्मीकि वाटिका में आयोजित संवाद में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बतायीं। लोगों का कहना था कि यह गरीबो...