मथुरा, जून 12 -- मतदाता की दृष्टि से गोवर्धन ब्लॉक का सबसे बड़ा कस्बा मगोर्रा इस समय प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। काफी समय से जर्जर हो चुकी पेयजल टंकी से जलापूर्ति की जा रही है। जर्जर टंकी की गिरने की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। शायद विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई न हो रही है। ग्रामीणों की मानें तो गांव में बनी यह पेयजल टंकी लगभग 42 साल पुरानी है, जो अब बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। सौंख-जाजनपट्टी रोड पर बनी इस पेयजल आपूर्ति की टंकी के पास प्राथमिक विद्यालय मगोर्रा तथा जनता इंटर कॉलेज मगोर्रा भी बने हैं। अगर यह टंकी गिरी तो दोनों विद्यालयों को नुकसान पहुंचा सकती है। आसपास बने घर भी हादसे का शिकार हो सकते हैं ग्रामीण प्रशासन को कई बार सूचित क...