मथुरा, अप्रैल 23 -- हिन्दुस्तान ने 100 दिनों में शहरभर की 100 समस्याओं को बोले मथुरा के माध्यम से प्रकाशित किया। तीर्थनगरी की तमाम ऐसी समस्याओं को अपनी आवाज बनाकर प्रशासन और संबंधित विभागों के आगे रखा। इनमें से कई समस्याओं का समाधान भी कराया, जिसके लिए प्रभावित लोगों ने आपके अखबार हिन्दुस्तान का धन्यवाद भी दिया। वहीं कई समस्याएं ऐसी भी रही, जिनके समाधान का अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है। बोले मथुरा के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इस अभियान में हमने लोगों की समस्याओं को न केबल उठाया, बल्कि उनकी समस्या हिन्दुस्तान में लगने के बाद हुकूमत ने उनका समाधान भी किया। हमने जहां विभिन्न गली-मोहल्ले, कॉलोनियों की समस्या को उठाया, वहीं उद्यमियों, छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, रंग कर्मियों, आकाशवाणी के कंपेयर-एनाउंसरों, शिक्षकों, संविदा कर्मियों, वि...