प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- शुद्ध पेयजल के लिए पौने तीन करोड़ रुपये का बजट खर्चकर पेयजल की टंकी बनाई गई लेकिन पानी की आपूर्ति के लिए पाइप नहीं बिछाई गई। नतीजा दो वर्ष से बनकर तैयार टंकी से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। यही नहीं जिम्मेदार यह भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि आपूर्ति कब शुरू होगी। सबसे अधिक समस्या गरीब परिवारों को है। ऐसे परिवारों के लोग आसपास स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप में सुबह से ही लाइन लगाए रहते हैं। इसी तरह गांव में प्रवेश करने के लिए 15 वर्ष बनाई गई सड़क खस्ताहाल हो चुकी है जिस पर बाइक से चलना तो दूर पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा है। सड़क को देखकर यह नहीं लगता कि यह कभी काली रही होगी, कारण गिट्टियों का पता नहीं हैं और धूल उड़ती रहती है। गांव में पंचायत राज विभाग की ओर से लाखों रुपये खर्च कर पंचायत ...