बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- पालिका खुर्जा क्षेत्र में कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। बाजार हों, या मोहल्ले हर जगह खराब लाइटों से लोग परेशान हैं। लोगों और दुकानदारों ने नगरपालिका में शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। आलम यह है कि रात के दौरान लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों के साथ अंधेरे के चलते हादसे भी हुए हैं। खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर, चमन बिहार, गुलशन विहार, अहीरपाड़ा, ज्ञान लोक कॉलोनी सहित विभिन्न मोहल्लों में कई माह से लाइटें खराब हैं। वहीं पहासू रोड, गांधी रोड और सुभाष रोड का मुख्य बाजार लगता है। उक्त मार्गों पर लगने वाले बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बाजार में लोगों का सर्वाधिक आवागमन होता है। यहां पर कुछ वर्ष पूर्व स्ट्रीट लाइट लगवाईं...